" योग शिविर "
योग शिविर
06.06.2019 से 20.06.2019
केन्द्रीय विद्यालय, बीना एवं विवेकानंद केन्द्र, कन्याकुमारी शाखा-बीना के संयुक्त उपक्रम में चल रह योग शिविर के छटवे दिन (11.06.2019) श्री गोल्डी अरोरा, अध्यक्ष, जीवन रेखा संस्थान, ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में रक्त बनाने की क्षमता का विकास होता है । रक्तचाप एवं हृदय पक्षाघात् जैसी बीमारियां होने की संभावना कम हो जाती है । हम सभी रक्तदान कर किसी को नया जीवन दे सकते हैं, इसलिये नियमित रूप से रक्तदान अवश्य करें । थैलीसीमिया रोग समाज के लिये अभिशाप है । इस रोग से ग्रसित बच्चों के जीवन के रक्षण के लिये रक्त कोषालयों को दान किये गये रक्त का 70 प्रतिशत भाग उपयोग होता है । हम सभी एक छोटा सा रक्त परीक्षण कराकर भविष्य में आने वाले थैलीसीमिया मरीज को रोक सकते हंै।
इससे पूर्व तीन ओमकार प्रार्थना के साथ सत्र प्रारंभ हुआ । बालक हार्दिक जैन, बहन तान्या यादव तथा श्री उमेश गोस्वामी ने उपस्थित प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया । योगाचार्य श्री डेलन सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये एवं आसन-प्राणायाम से होने वाले लाभों की जानकारी सभी को दी । भाई कल्याण सिंह एवं प्रमोद साहू ने ’’जागो तो एक बार जागो जागो रे’’ गीत लिया । अंत में केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य आदरणीय ए के सारस्वत जी ने अंतर्राष्ट्रीय योग विषय के अनुक्रम में चल रहे शिविर के प्रयासों की सराहना की एवं प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया ।
श्री राहुल उदैनिया जी ने अंत में विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी का परिचय दिया और नगर में संचालित होने वाली गतिविधियों में सहभागिता करने के लिये आह्वान किया । शिविर में 28 प्रतिभागी उपस्थित रहे । शांति पाठ के साथ सत्र का समापन हुआ ।