विवेकानंद केंद्र समर्पण एवं सेवा प्रकल्प ग्राम हिरनछिपा
स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर
विवेकानंद केंद्र समर्पण एवं सेवा प्रकल्प बीना द्वारा ग्राम हिरनछिपा स्थित प्रकल्प स्थान पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विवेकानंद केंद्र बी ओ आर एल अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर भरत पमनानी जी, डॉक्टर प्रियंवदा आचवल एवं आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर डॉ आशीष तिवारी ने सभी को उचित परामर्श प्रदान किया। चिकित्सा शिविर ग्राम हिरणछिपा, मालखेड़ी तथा धइबुजुर्ग के निवासियों के लिए आयोजित किया गया।
चिकित्सा शिविर पूर्णता निशुल्क आयोजित किया गया जिसमें डॉक्टर का परामर्श, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन तथा शुगर की जांच निशुल्क की गई एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण भी निशुल्क किया गया। शिविर में आदरणीय डॉ सी. एस. जैरथ, चिकित्सा अधीक्षक एवं श्रीमती मीना जैरथ ने पैरामेडिकल टीम को सुव्यवस्थित कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएं दी। श्री नरेंद्र कुमार जैन, प्रतिष्ठित कर सलाहकार एवं अनिल कुमार ओझा जी ने शिविर में आए लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया। शिविर में विभिन्न जागरूकता संदेशों का प्रदर्शन भी किया गया । पूरे शिविर को आयोजित करने के लिए पैरामेडिकल टीम में गुलाब सिंह यादव, स्टाफ नर्स तथा अन्य सहायक भाई कमल रजक, बहन भारती रोहित, कमल, विपिन दीक्षित, बहन रेनू, प्रदीप, प्रथमेश, संजय, राहुल आदि ने भी दायित्वों का निर्वहन किया। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग 170 लाभार्थी लाभान्वित हुए। प्रकल्प प्रमुख राजेंद्र दूरवार जी ने बताया कि इस तरह के चिकित्सा शिविर आगे भी नियमित रूप से विवेकानंद केंद्र के द्वारा आयोजित किए जाते रहेंगे साथ ही विवेकानंद केंद्र की नियमित रूप से चलने वाली गतिविधियां एवं स्वावलंबन गतिविधियां भी प्रकल्प द्वारा संचालित की जाएंगी।