☀ मानवता के लिए योग विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता ☀
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा बीना द्वारा आयोजित दस दिवसीय योग सत्र में सहभागी बच्चों के मध्य 17 जून 2022 को चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी बच्चों ने कलर पेंसिल, स्केच क्रेयॉन्स, वाटर कलर अथवा ड्राइंग के अन्य माध्यम का प्रयोग करते हुए योगासनों के लुभावने चित्र बनाए। प्रतियोगिता में निर्मित चित्रों को 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदर्शित किया जाएगा।
विवेकानंद केंद्र शाखा बीना के नगर संचालक श्री जगन्नाथ वाधवानी जी ने बताया कि योग मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए 'मानवता के लिए योग' विषय का चयन प्रतियोगिता के लिए किया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष योग दिवस की थीम भी मानवता के लिए योग है।
प्रकल्प प्रमुख श्री राजेंद्र दूर्वार ने बताया कि विवेकानंद केंद्र विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर भी विद्यार्थियों में रचनात्मकता विकसित करने के लिए चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर करता रहता है। इसी क्रम में इस प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
युवा प्रमुख प्रथमेश ने बताया कि 17 जून को आयोजित इस चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए चित्रों के आधार पर प्रथम 10 उत्कृष्ट चित्रकला को आज 19 जून को पुरस्कार व प्रमाण पत्र तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा सभी को अपने व्यक्तिगत जीवन में हमेशा योग करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिता के आयोजन में विस्तार प्रमुख कुंवर सिंह परिहार, महेश, आनंद आदि कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।