☀ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ☀
"योग हमारे जीवन का हिस्सा बनना चाहिए" यह बात शीतला माता मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री एन पी तिवारी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि योग स्वास्थ्य की सुरक्षा और सतत स्वास्थ्य विकास के बीच एक कड़ी प्रदान करता है। इसलिए हम सभी को नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए। विवेकानंद केंद्र द्वारा संचालित 10 दिवसीय योग सत्र के समापन दिवस पर योगाभ्यासियों द्वारा बनाए गए योगा पोज़ की चित्र प्रदर्शनी मंच पर लगाई गई। चित्रकला प्रतियोगिता में सहभागी बच्चों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार वितरित कर उत्साहवर्धन किया। अंतराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल के अनुरूप अभ्यास किया गया। शिथिलीकरण, सूर्य नमस्कार आसन, प्राणायाम का अभ्यास सभी ने गत 10 दिवसीय योग सत्र में किया। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए बौद्धिक सजगता के खेल सभी ने खेले। अंतिम दिवस पर सभी योगाभ्यासियों ने अपना अनुभव सभी से साझा किया। इस 10 दिवसीय योग सत्र के संचालन में प्रथमेश, धन्नालाल, राजेंद्र, महेश, आनंद, कल्याण उमेश, प्रमोद, कुंवर सिंह, रवि कुंवरराज, आशीष आदि कार्यकर्ताओं ने महती भूमिका निभाई।