☀योग शिविर☀
🚩केंद्रीय विद्यालय बीना एवं विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा बीना के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे योग शिविर का चतुर्थ दिवस (09.06.19, रविवार)।🚩
👉इस अवसर पर आदरणीय मुरारी गोस्वामी जी, (मारुति फर्नीचर एंड डेकोरेटर्स अध्यक्ष सार्थक गौरव मंच एवं संरक्षक अथक पथ संग्रहालय) ने शिविरार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि हम सब को नित्य आसन प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए। इससे शरीर और मन दोनों स्वस्थ्य रहता है। स्वस्थ समाज एवं राष्ट्र के निर्माण के लिए सभी को योग अवश्य करना चाहिए ।
👉आदरणीय राम शर्मा आचार्य, (शहीदों क्रांतिकारीयों के चित्र और दुर्लभ दस्तावेजों के संग्रह कर्ता संग्रहालय के संचालक नेपथ्य के नायक सर्वोदय राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित) ने कहा कि स्वास्थ्य लाभ के लिए हम सब को अपने मन को अंतस पर केंद्रित कर तथा प्रकृति के साथ संयोजित कर प्रातः घूमना चाहिए और आपस मे बात नहीं करनी चाहिए।
🍎इससे पूर्व ओमकार प्रार्थना से वर्ग का आरंभ हुआ एवं केन्द्रीय विद्यालय के योगाचार्य श्री डेलन सिंह जी ने सभी योगभार्थियों को शिथिलीकरण व्यायाम, खड़े होकर, बैठकर, लेटकर, किये जाने वाले आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया।
🍎भाई धन्नालालजी प्रजापति ने अथिति परिचय दिया । भाई कल्याण ने गीत के द्वारा धर्म और समाज के लिए जीने के लिए कहा। भाई प्रमोद ने संदेश के रोचक खेल खिलाये जिनसे योगमय- शशक्त समाज के निर्माण का संदेश सभी को मिला।
🍏वर्ग का समापन ओमकार प्रार्थना के साथ हुआ।
🇮🇳भारत माता की जय🇮🇳