विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा बीना🚩
🌞विवेकानंद जयंती उत्सव कार्यक्रम🌞
विवेकानंद जयंती के अवसर पर विवेकानंद केंद्र शाखा बीना द्वारा आसपास के ग्राम स्थानों पर पुष्पांजलि व सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किए गए। बीना नगरपालिका के सामने आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय महेश राय विधायक तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती लता सकवार नगर पालिका अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर तथा विवेकानंद की मूर्ति के समक्ष पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति गीत, विवेकानंद के विचार कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम का समापन आदरणीय सुनील सिरोठिया जी द्वारा भारत माता पूजन आरती करते हुए किया गया । नगर के आसपास ग्राम कुरूआ दुरुआ, भिलवली, बारधा, बेरखेड़ी ,सेमरा गणपत, बमोरी खड़ेर, पटकोई आनदालय में सूर्य नमस्कार तथा नगर में निर्मल ज्योति विद्यालय के सामने सरस्वती तारा स्वरूप विद्यालय तथा न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर भगत सिंह वार्ड में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
युवाओं ने बढ़ चढ़कर स्वामी विवेकानंद के समक्ष पुष्पांजलि की।