सादर प्रकाशनार्थ
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी मध्य प्रांत शाखा बीना
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस - 21 जून 2021 के अवसर पर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा बीना द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम विवेकानंद केंद्र समर्पण एवं सेवा प्रकल्प ग्राम हिरनछिपा पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर संचालक श्री जगन्नाथ वाधवानी जी एवं प्रकल्प प्रमुख श्री राजेंद्र दुर्वार जी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर मध्य प्रांत द्वारा ऑनलाइन योगाभ्यास कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों को सुनते हुए योग वर्ग प्रमुख श्री उमेश गोस्वामी जी ने डेमो दिया और सभी ने उनको देखते हुए अभ्यास किया। कार्यक्रम में शिथिलीकरण, आसन तथा प्राणायाम का अभ्यास सभी को कराया गया ।
अंत में सुश्री रचना जानी, प्रांत संगठक द्वारा योग- "व्यक्ति को समाज से जोड़ने की साधना" विषय पर ऑनलाइन उद्वोधन दिया। मध्य प्रान्त के ऑनलाइन कार्यक्रम में भी 121 अभ्यासक योग कार्यक्रम से जुड़े। शान्ति मंत्र से कार्यक्रम का समापन हुआ।