🙏 सादर प्रकाशनार्थ🙏
🚩 विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी मध्य प्रांत शाखा बीना🚩
बीना- (27-06-21)" विवेकानंद केंद्र एक आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन है जो मानव सेवा ही ईश्वर सेवा और मनुष्य निर्माण से राष्ट्र निर्माण का कार्य अपनी कार्यपद्धती के माध्यम से सतत कर रहा है"- यह बात श्री राजेंद्र दूरवार, प्रकल्प प्रमुख, विवेकानंद केंद्र समर्पण एवं सेवा प्रकल्प बीना ने योग सत्र के प्रथम दिवस के अवसर पर योगाभ्यासियों से कहीं। उन्होंने आगे बताया कि विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की बीना शाखा द्वारा योग सत्र का शुभारंभ आज से भगवान झूलेलाल मंदिर के प्रांगण में किया गया है । 10 दिवस तक चलने वाले इस योग सत्र में प्रतिदिन शिथिलीकरण, सूर्य नमस्कार, आसन, प्राणायाम एवं योग संकल्पना आदि विषयों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास नियमित रूप से कराया जाएगा। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि राष्ट्र निर्माण के इस कार्य में सहभागिता हेतु सभी नगर वासी योग सत्र में आए और केंद्र की विभिन्न गतिविधियों में अपना योगदान देवें।
भाई कल्याण ने तीन ओंकार प्रार्थना से दिन की शुरुआत की, राहुल भैया द्वारा विभिन्न शिथिलीकरण व्यायाम एवं प्राणायाम अभ्यास हेतु दिशा निर्देश दिए और भाई प्रथमेश ने सुनते हुए डेमो दिया। कुंवर सिंह परिहार जी ने एकाग्रता वर्धक खेल सभी को खिलाकर उत्साहवर्धन किया।
दिन का समापन पतंजलि वंदना एवं शांति पाठ के साथ में हुआ।