🚩विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी🚩
शाखा बीना, मध्य प्रान्त
☀विश्व बन्धुत्व दिवस☀
🌸विश्व बन्धुत्व दिवस के अवसर पर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा बीना के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय विद्यालय बीना में स्वामी विवेकानंद द्वारा ११ सितबंर १८९३ को अमेरिका के शिकागो शहर में विश्व धर्म संसद में दिए गए भाषण के सन्दर्भ में उनके विचार उपस्थित गुरुओं एवं छात्रों को बताते हुए कहा कि जब स्वामी विवेकानन्द ने अपने भाषण की शुरुआत 'मेरे अमेरिकी भाइयो और बहनों' कहकर की तो सभागार कई मिनटों तक तालियों की गूंज से हर तरफ गूंजता रहा . स्वामी विवेकानंद ने आगे कहा कि मैं आपको दुनिया की प्राचीनतम संत परम्परा की तरफ से धन्यवाद देता हूं. मैं आपको सभी धर्मों की जननी की तरफ से धन्यवाद देता हूं और सभी जातियों, संप्रदायों के लाखों, करोड़ों हिन्दुओं की तरफ से आपका आभार व्यक्त करता हूं. स्वामीजी ने कहा कि - मुझे गर्व है कि मैं उस देश से हूं जिसने सभी धर्मों और सभी देशों के सताए गए लोगों को अपने यहां शरण दी और लगातार अब भी उनकी मदद कर रहा है.
🌸इस अवसर पर विवेकानंद शिला स्मारक - एक शास्वत प्रेरणा स्त्रोत के एक भारत विजयी भारत के विषय में भी सभी को अवगत कराया. कार्यकर्ताओं ने आदरणीय प्रभारी प्राचार्य महोदय श्री एन पी सिंग एवं अन्य शिक्षक भाइयों से एक भारत विजयी भारत के अंतर्गत संपर्क किया.
🌸इस अवसर पर श्री धन्ना लाल जी एवं प्रमोद साहू जी ने एक भारत विजयी भारत विमर्श कार्यक्रम में एडवांस योग के माध्यम से सहभागी रहे छात्रों को संपर्क बुकलेट देकर आगे भी राष्ट्रीय कार्य करते रहने के लिए उत्साहवर्धन किया.
🙏भारत माता कि जय🙏