विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी
शाखा-बीना
बैठक प्रतिवेदन
एक भारत विजयी भारत अभियान
महासंपर्क चमु निर्माण की बैठक
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा बीना द्वारा दिनांक 19 जुलाई 2019, शुक्रवार की शाम पुष्पविहार काॅलोनी, बीना स्थित पं. ज्ञानेश्वर नायक के निवास पर एक भारत विजयी भारत महाअभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के अखिल भारतीय संयुक्त महासचिव माननीय श्री किशोर टोकेकर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्वामी विवेकानन्द के विचारों से अनुप्राणित राष्ट्रीय स्मारक विवेकानन्द शिलास्मारक की स्वर्णजयंती वर्ष(01 सितम्बर 2019 से 31 अगस्त 2020) के निमित्त आयोजित किए जा रहे ‘राष्ट्रीय सम्पर्क महाअभियान‘ को लेकर विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की शाखा बीना के श्रेणीशः संपर्क चमु निर्माण की प्रक्रिया में प्रथम बैठक में विभिन्न चमुओं का गठन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए विवेकानन्द शिलास्मारक एवं विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के जीवनव्रती कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय संयुक्त महासचिव श्री किशोर जी टोकेकर ने कहा कि भारत के जनमानस के खोऐ हुए स्वाभिमान को पुनः पाने के लिए भारत के महान योद्धा सन्यासी स्वामी विवेकानन्द की जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक परमपूज्य माधव राव सदाशिवराव गोलवलकर गुरू जी ने तत्कालीन सरकार्यवाह माननीय श्री एकनाथ रानाडे जी को दक्षिण भारत के कन्याकुमारी स्थित श्रीपादपरै शिला पर स्वामी विवेकानन्द के एक भव्य राष्टीय स्मारक के निर्माण का दायित्व सौपा। इस यह कार्य बहुत कठिन था इसलिए गुरूजी ने एक कुशल संगठक माननीय एकनाथ जी को यह दायित्व सौंपा। अनेक विरोध और संघर्षों पर विजय प्राप्त कर एकनाथ जी ने पूरे देशवासियों के सहयोग से निर्धारित समय सीमा में विवेकानन्द शिलास्मारक का निर्माण पूर्ण किया और फिर विवेकानन्द केन्द्र की स्थापना की। देशभर के लोगों ने वहा जाकर श्रमदान किया और एक एक रूपए की राशि से अपना योगदान दिया।
श्री टोकेकर जी ने बताया कि शिलास्मारक के निर्माण से पूरे भारत का स्वाभिमान एक बार पुनः जाग उठा। उसी शिलास्मारक के अगले वर्ष 2020 में 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी वर्ष स्वर्ण जयंती वर्ष के अन्र्तगत एक भारत विजयी भारत महासम्पर्क अभियान कार्यक्रम एक भारत विजयी भारत महासम्पर्क अभियान कार्यक्रम विवेकानन्द केन्द्र द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसमे पूरे देश में घर घर तक जनसम्पर्क कर स्वामी विवेकानन्द के विचार और शिलास्मारक की गाथा लोगों तक पहुंचाई जाएगी। बीना नगर में भी उक्त अभियान के तहत पूरे वर्ष भर जनसम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।