विवेकानंद केन्द्र, कन्याकुमारी
शाखा - बीना
ग्रामीण जनो ने लिया स्वच्छता का संकल्प
हम अपने आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखकर डेंगू, मलेरिया जैसी कई बीमारियों से बच सकते हैं, यह बात कुमारी पूर्णिमा नायक, शिक्षार्थी कार्यकर्ता, मध्यप्रांत, विवेकानंद केन्द्र, कन्याकुमारी ने ग्राम भिलावली में ग्राम स्वच्छ्ता जागरूकता सम्पर्क अभियान के समय लोगों से कही ।
दिनांक 03.07.2019 से 09.07.2019 तक विवेकानंद केन्द्र, कन्याकुमारी द्वारा बीना नगर के आसपास के क्षेत्र में सघन स्वच्छता जागरुकता अभियान के माध्यम से ग्राम सम्पर्क किया जा रहा है । मध्यप्रांत की सेवावृत्ती कार्यकर्ता कुमारी निकिता रजक एवं शिक्षार्थी कार्यकर्ता कुमारी पूर्णिमा नायक ने ग्राम भिलावली, पार, गणेश वार्ड, इंडस्टियल एरिया, बीना, देहरी, धनौरापूरन में गृह संपर्क किया एवं इन गांवों में चल रहे संस्कार वर्गों के बच्चों का प्रशिक्षण वर्ग भी लिया । वर्ग के दौरान उपस्थित बच्चों को राष्ट्रभक्ति गीत, वीर देशभक्तों की कहानी, शारीरिक एवं बौद्धिक खेल, सूर्य नमस्कार, योगाभ्यास आदि के माध्यम से भारतवर्ष को शक्तिशाली एवं वैभवशाली बनाने के लिये प्रेरित किया ।
उक्त गांवों में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया और लोगों को स्थानीय स्वच्छता एवं नशा मुक्ति के लिये शपथ भी दिलाई । संपर्क के समय वर्ग शिक्षक आनंद चढ़ार, प्रथमेश रजक, गोविंद जोशी उपस्थित रहे ।
भारत माता की जय