दिनांक 13-06-19 को योग वर्ग में माननीय हनुमंत राव जी, ट्रेजरार, विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी ने सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर आदरणीय सुश्री रचना दीदी, प्रान्त संघटक, मध्य प्रान्त की उपस्थिति ने सभी का मनोबल भी बढ़ाया:👇
उन्होंने सभी को बताया कि नित्य योग करने से यह प्राप्त होगा।
1लचीला पन बढ़ेगा
2 मुख पर हमेशा प्रसन्नता रहेगी
3 बात करने में आत्मीयता आएगी
4 पवित्र,निर्मल दृष्टि रहेग
5 रोग से लड़नेकी क्षमता बढ़ेगी
6 मन का केन्द्रीकरण होगा
8 साधु प्रवुति वाले बनेगे
9 तनाव कम होगा
10 पेट के रोग कभी भी नही होंगे
मा.हनुमंत राव