बीना के पंडित श्री राम शर्मा के पास दुर्लभ पांडुलिपियों का संग्रह है जिसकी एक झलक उन्होंने विवेकानंद केंद्र की मध्य प्रान्त की वार्षिक बैठक में प्रदर्शित की।यह प्रदर्शनी उन्होंने द्विदिवसीय बैठक जो ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित पंचायत एवं सामुदायिक प्रशिक्षण छात्रावास में आयोजित थी, जिसमें अत्यंत दुर्लभ चित्र पांडुलिपि एवं दुर्लभ समाचारपत्रों की कतरनें शामिल थीं |