विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, मध्य-प्रान्त,संस्कार वर्ग प्रशिक्षण एवं किशोरी विकास शिविर, बीना |
29-12-2019, संस्कार वर्ग प्रशिक्षण एवं किशोरी विकास प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भारत ओमान रिफाईनरीज लिमिटेड के मैनेजर एचआर श्री हर्षवर्धन सिंह तोमर जी उपस्थित रहे उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्यकर्ताओं को इतनी ठंड में और विषम परिस्थितियों में जिस उत्साह के साथ इस शिविर में सहभागिता की, वह प्रशंसनीय है और चुनौतीपूर्ण था जिसे सभी ने अपने मनोयोग से सफलतापूर्वक पूर्ण किया। अब प्रशिक्षण से प्राप्त ऊर्जा को समस्थ कार्यकर्ताओं को भारत माता के कार्य में और भी कुशलता से लगाना होगा । विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सी एस जैरथ, चिकित्सा अधीक्षक वीके बी ओ आर एल हॉस्पिटल बीना ने अवासीय शिविर की व्यवस्थाओं एवं सुनियोजित आयोजन की प्रशंसा की । नगर संचालक श्री जगन्नाथ जी वाधवानी ने शिविर के संचालन हेतु नगर से विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सहयोग कर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
इससे पूर्व डॉ राहुल जैन, विदिशा ने सत्र के समय कार्यकर्ताओं के समक्ष विवेकानंद शिला स्मारक सास्वत प्रेरणा स्त्रोत विषय पर मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा समस्याओं की जड़ पर हमने जाना चाहिए ना कि उनसे बचना चाहिए जो मुश्किलों का सामना करने से बचते हैं उनके हाथों में निराशा ही आती है।
श्री संजीव कुमार जैन जिला संघ चालक एवं अधिवक्ता बीना ने कार्यकर्ता के गुण, धर्म और व्यवहार विषय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और कहा कि सफलता के लिए सभी का जीवन धेयय निष्ठ होना चाहिए जो सफलता का मूल मंत्र है ।
डॉ रत्नाकर चौबे जी ने प्रेरणा से पुनरुत्थान सत्र में भारत वर्ष के इतिहास को आदि काल से लेकर वर्तमान काल तक, सतयुग, त्रेता, द्वापर से कलयुग तक भारत माता के क्षेत्रफल में आए परिवर्तनों एवं इसके कारणों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी को बताया।
समापन के पश्चात सभी कार्यकर्ता उत्साह के साथ अपने कार्य क्षेत्रों की ओर भारत माता का जयघोष करते हुए रवाना हुए।
भारत माता की जय