🚩विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा बीना🚩
🇮🇳एक भारत विजयी भारत🇮🇳
🌸अभ्यास वर्ग🌸
👉विवेकानंद शिला स्मारक कन्याकुमारी के स्थापना के ५० वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सम्पूर्ण राष्ट्र में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी द्वारा महासम्पर्क अभियान चलाया जाना है. इसी उपलक्ष में बीना नगर में भी विभिन्न टोलियों के माध्यम से हर स्तर पर संपर्क किया जायेगा. राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित इस अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु बीना नगर में भी विभिन्न श्रेणियों में टोलिओं का गठन किया जा रहा है .
👉विवेकानंद शिला स्मारक एक राष्ट्रीय स्मारक है. इस स्मारक के निर्माण की कथा सभी के लिए अत्यंत रोचक एवं प्रेरणादायक है. कैसे सामान्य व्यक्ति जीवन का एक ध्येय निर्धारित कर उचित नियोजन एवं क्रियान्वयन के द्वारा बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है - इस शिला स्मारक की कथा से ज्ञान होता है . इस स्मारक के निर्माण में बीना नगर के निवासिओं ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है इसलिए इस संपर्क अभियान के माध्यम से बीना नगर के जन सामान्य तक पहुंचाई जाएगी .
👉उक्त लक्ष को प्राप्त करने के लिए दिनांक १९ जुलाई २०१९ को एक बैठक एवं ०८.०८.२०१९ को एक अभ्यास वर्ग का आयोजन भी किया गया. बीना नगर की टोली ने २७ एवं २८ जुलाई को भोपाल में आयोजित प्रांतीय अभ्यास वर्ग में भी सहभागिता की.
दिनांक ०८.०८.२०१९ को आयोजित महासम्पर्क अभ्यास वर्ग में आदरणीय जगन्नाथ वाधवानी जी ने समस्त नगरवासिओं से राष्ट्र निर्माण के पुनीत कार्य को सम्पूर्ण मनोयोग से करने का आवाहन किया. इसी अवसर पर माननीय किशोर जी टोककर, संयुक्त महासचिव ने 'प्रेरणा सत्र' लिया एवं शिला स्मारक के निर्माण के रूपरेखा उपस्तिथ अभ्यर्थियों के समक्ष रखी. इस अवसर पर शिला स्मारक के निर्माण की लघु चित्र कथा LCD प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी को दिखाई गई . श्री ग्रिरीश कमर पाल, शारीरिक प्रशिक्षण प्रमुख, भोपाल विभाग ने 'संपर्क का उद्देश्य एवं संपर्क क्यों एवं कैसे करें' विषय पर सभी के दृश्टिकोण को स्पस्ट किया. श्री पंकज तिवारी जी ने संपर्क के समय ध्यान देने योग्य बिंदुओं, श्री राहुल उदैनिया जी ने 'चमु संरचना' एवं श्री धन्नालाल जी ने 'आवश्यक सूचनायें एवं आभार प्रेषित किया'.
दिनांक ०८.०८.२०१९ को आयोजित महासम्पर्क अभ्यास वर्ग में आदरणीय जगन्नाथ वाधवानी जी ने समस्त नगरवासिओं से राष्ट्र निर्माण के पुनीत कार्य को सम्पूर्ण मनोयोग से करने का आवाहन किया. इसी अवसर पर माननीय किशोर जी टोककर, संयुक्त महासचिव ने 'प्रेरणा सत्र' लिया एवं शिला स्मारक के निर्माण के रूपरेखा उपस्तिथ अभ्यर्थियों के समक्ष रखी. इस अवसर पर शिला स्मारक के निर्माण की लघु चित्र कथा LCD प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी को दिखाई गई . श्री ग्रिरीश कमर पाल, शारीरिक प्रशिक्षण प्रमुख, भोपाल विभाग ने 'संपर्क का उद्देश्य एवं संपर्क क्यों एवं कैसे करें' विषय पर सभी के दृश्टिकोण को स्पस्ट किया. श्री पंकज तिवारी जी ने संपर्क के समय ध्यान देने योग्य बिंदुओं, श्री राहुल उदैनिया जी ने 'चमु संरचना' एवं श्री धन्नालाल जी ने 'आवश्यक सूचनायें एवं आभार प्रेषित किया'.
👉अभ्यास वर्ग के अंत में सभी ने निर्णय लिया की आगामी बैठक 25th अगस्त २०१९ को सिंधी धर्मशाला बीना में आयोजित की जावेगी.
🙏भारत माता की जय🙏